Mann Sundar Today Full Episode 1100 | 26 Dec 2024 | नाहर ने देखी नकली रूही की सच्चाई! | DangalTV

2024-12-26 174

नाहर गैराज में पहुंचता है और संयोग से वहां उसे असली रूही छिपी हुई मिलती है। दूसरी ओर, नकली रूही दादी पर चिल्लाते हुए कहती है कि वह उनकी रोज़ की बातों और तानों से तंग आ चुकी है। गुस्से में आकर नकली रूही दादी को सीढ़ियों से धक्का दे देती है। दादी नीचे गिर जाती हैं, उनके सिर पर गहरी चोट लगती है और खून बहने लगता है। नाहर यह सब देखकर दादी को बचाने के लिए दौड़ता है, लेकिन हालात बेकाबू नजर आते हैं।

Videos similaires